पुलिस जिला नूरपुर की एक टीम ने आज डमटाल थाने के अन्तर्गत सीरत गांव में गुप्त सूचना के आधार पर एक घर में छापामारी करके मौके पर आरोपी प्रथम कुमार पुत्र नानक चंद निवासी सीरत से 16 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की। यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक नुरपुर अधीक्षक अशोक रत्न ने देते हुए बताया कि आरोपी प्रथम कुमार पुत्र नानक चंद निवासी सीरत जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश का निवासी है।
आरोपी प्रथम कुमार पुत्र नानक चंद पर पहले भी 20 जून 2020 को डमटाल पुलिस थाने में 4.20 ग्राम चिट्टा बरामद होने का मामला डमटाल थाने में दर्ज है। यह मामला 21 एनडी एंडपीएसएक्ट में पंजीकृत करने के वाद आरोपी प्रथम कुमार पुत्र नानक चंद को मौके पर ही गिरफतार कर लिया गया है। रत्न ने कहा कि जिला पुलिस नूरपुर द्वारा क्षेत्र में नशे के खिलाफ नशा तस्करों के खिलाफ जनहित में पुलिस की कार्रवाई तेज है।