जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा की अर्शिया खेलेगी नेशनल

Arshiya of GAV Public School Kangra will play National

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा की छात्रा अर्शिया चौधरी नेशनल चैस चैंपियनशिप में भाग लेगी। यह टूर्नामेंट तमिलनाडु के पोलाची में 10 फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा के प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा एवं कोच दिनेश ने अर्शिया को आशीर्वाद देकर रवाना किया।

यह भी पढ़ेंः पंडोगा-चंडीगढ़ नई बस सेवा का हुआ शुभारंभ

अर्शिया का शतरंज में यह दूसरा सीनियर नेशनल टूर्नामेंट है, और अब तक अलग कैटागरी में 8 नेशनल टूर्नामेंट में भाग ले चुकी है। मात्र 13 वर्ष की आयु में स्टेट चैंपियनशिप की 10 ट्राफियां यह होनहार छात्रा अपने नाम कर चुकी है, जो कांगड़ा की बेटियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। जीएवी पब्लिक स्कूल ने इस छात्रा की प्रतिभा को देखते हुए विशेष ब्लेजर एवं किताबें स्कूल की तरफ से दी हैं।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।