ज्वाली विधानसभा से अरुण चौधरी ने भरी चुनावी हुंकार

Arun Chaudhary filled the election campaign from Jwali assembly
ज्वाली से हिमाचल जनक्रांति पार्टी के नेता एवं एयर फोर्स रिटायर्ड अरुण कुमार

ज्वाली : ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विश्रामगृह ज्वाली में हिमाचल जन क्रांति पार्टी के नेता एयर फोर्स रिटायर्ड अरुण कुमार ने एक प्रेस वार्ता करते हुए शुक्रवार को कहा कि वह प्रदेश अध्यक्ष हिमाचल जनक्रांति पार्टी सुभाष चन्द का आभार प्रकट करते हैं। जिन्होंने उन पर विश्वास जताते हुए ज्वाली विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी के रूप में आह्वान किया है।

उन्होंने कहा कि जवाली विधानसभा क्षेत्र में सबसे पहले स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित है। जिसके लिए दूर-दूर के गांव के लोग पठानकोट या टांडा का रुख करते हैं। जिसका सबसे बड़ा कारण सिविल अस्पताल ज्वाली में पूरा स्टाफ न होने से हर छोटी छोटी बीमारी के लिए रैफर होना पड़ता है। जिससे लोगों को बहुत ही पेरशानियों का सामना करना पड़ता है। कुछ लोग तो ज्यादा गंभीर बीमारी के चलते रास्ते में भी दम तोड़ देते हैं। यह बहुत ही गंभीर समस्या है। जिसे दूर करने के लिए उनके सता में आते ही एक मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल खोला जाएगा। जिससे लोगो को कोई भी बीमारी होने पर रैफर नहीं होना पड़ेगा।

वहीं शिक्षा के क्षेत्र में वह दसवीं कक्षा के आगे बच्चों को कैरियर क्लास शुरू करेंगे। जिस से जिन बच्चों को यह पता नहीं होता आगे चल कर वह क्या बनना चाहते हैं? उनको इसकी जानकारी हासिल होगी।

यह भी पढ़ें : वरिष्ठ मतदाता सम्मान समारोह में वयोवृद्ध मतदाताओं को किया सम्मानित

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस को चुनावों के समय ही डैम प्रभावितों की याद आती है। परन्तु सत्ता हासिल करने के बाद डैम प्रभावितों को आ रही समस्याओं को हल करने में कोई जहमत नहीं दिखाते हैं तथा जिन लोगों को राजस्थान में यहां से 1500 किलो मीटर दूर ऐसी भूमि दी गई है जहां जीवन यापन के साधन तक उपलब्ध नहीं वो इंसान क्या करेगा? जिसके लिए सरकार को चाहिए की ऐसी समस्या का समाधान हिमाचल प्रदेश में भूमि देकर ही किया जाए। जिससे वह जरूर हल करवाएंगे।

उन्होंने कहा कि उनका किसी पार्टी के साथ कोई भी मुकाबला नहीं है। वह अपने मुद्दों पर जनता के सामने होंगे और बाकि पार्टियां अपने मुद्दे को लेकर आगे होंगी, फैसला जनता करेगी। अब देखना बाकि है कि जनता की उम्मीदों पर खरा कौन उतरेगा। उन्होंने कहा कि वह जवाली विधानसभा क्षेत्र के समस्त लोगों से एक बार मौका देने के लिए आह्वान करते हैं। जिससे वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतर सके।

संवाददाता : चैन गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।