उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में एंटी ड्रग समिति व एंटी ड्रग स्क्वैड के संयोजक व सदस्यों डॉ. अनिल कुमार, डॉ. दिलजीत सिंह, डॉ. सत्य प्रकाश व प्रो. मोनिका द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 120 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया जो की एनसीसी, रोवर रेंजर, एनएसएस, सड़क सुरक्षा क्लब व महाविद्यालय के विभिन्न संकायों से संबंधित थे। कार्यक्रम की शुरुआत में एंटी ड्रग स्क्वैड के संयोजक डॉ. दिलजीत सिंह द्वारा विशेषज्ञ, महाविद्यालय के प्राचार्य, सदस्य शिक्षकों, अन्य शिक्षकों व उपस्थित विद्यार्थियों का स्वागत कर उन्हें कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उसके बाद विशेषज्ञ / इनवाइटेड स्पीकर के तौर पर आए ओम प्रकाश शर्मा पूर्व अध्यक्ष नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़, भारत सरकार द्वारा “नशीले पदार्थो व नशा निवारण विषय” से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की।
उन्होंने इस विषय के ऊपर जानकारी देते हुए विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थों, उनका विश्व के मानचित्र पर विभिन्न देशों द्वारा उत्पादन, आतंकवाद का नशीले पदार्थों के साथ संबंध व इसके द्वारा आर्थिक लाभ प्राप्त करना, भारत के कुछ राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर व अन्य क्षेत्रों में नशीले पदार्थों के आदि हो चुके लोगों के हालात ,परिवारों व युवाओं का नशीले पदार्थो के चंगुल में फसना, नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े लोगो को पकड़ना व उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना, उनके स्वयं के द्वारा इस क्षेत्र में किए गए प्रयासों व कार्यों के बारे में बताया । अंत में उन्होंने विद्यार्थियों को नशीले पदार्थों से संबंधित जानकारी व इससे जागृत रहने के लिए विशेष संदेश दिया । विशेषज्ञ द्वारा नशीले पदार्थों से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रश्न भी विद्यार्थियों से पूछे गए व इस विषय के ऊपर एक छोटी सी कार्यशाला का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों द्वारा इस संवेदनशील विषय से संबंधित जानकारी व कार्यशाला को ज्ञानवर्धक बताया तथा भविष्य मैं इस तरह की और अधिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए विशेष रुचि दिखाई ।कार्यक्रम केअंत में एंटी ड्रग्स समिति के संयोजक डॉ अनिल कुमार द्वारा कार्यक्रम के विशेषग को अपना कीमती समय देने , महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने तथा भविष्य में उनसे दोबारा इस विषय पर और अधिक जानकारी देने के लिए विशेष निवेदन किया । कार्यक्रम के समापन पर विशेषज्ञ, प्राचार्य, सदस्य शिक्षकों, अन्य शिक्षकों व विद्यार्थियों का धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत कर उनका शुक्रिया अदा किया।
संवाददाता विनय महाजन