उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में एक दिवसीय स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाना था। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ठाकुर के नेतृत्व में हुई, जिसमें महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एन एस एस) के स्वयंसेवियो ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी को नियमित रूप से सफाई रखने का संकल्प दिलाया।
इसके बाद छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर, कक्षाओं, लैंग्वेज लैब, लाइब्रेरी, मैदान और आस-पास के क्षेत्रों की सफाई की।अभियान में छात्रों ने झाड़ू लगाई, कूड़ा उठाया और प्लास्टिक तथा अन्य गैर-बायोडिग्रेडेबल कचरे को एकत्रित किया। साथ ही, कूड़े को सही ढंग से निपटान के लिए निर्धारित स्थानों पर रखा गया। प्रोग्राम आधिकारी प्रोफेसर सुरजीत सिंह ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान केवल एक दिन के लिए नहीं होना चाहिए, बल्कि हमें इसे अपनी आदत में शामिल करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन भविष्य में भी ऐसे स्वच्छता अभियानों का आयोजन करता रहेगा। इस स्वच्छता अभियान से न केवल परिसर स्वच्छ हुआ, बल्कि छात्रों के मन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ी। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर संजय कुमार जसरोटिया, प्रोफ़ेसर सीमा ओहरी, प्रो. मंजीत सिंह, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।
संवाददाताः विनय महाजन