उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में छात्रों के लिए कैरियर कांउसलिंग व प्लेसमेंट सेल द्वारा एक प्रेरणादायक व्याख्यान का आयोजन प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ठाकुर के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता संदीप कुमार थे, जिन्होंने “डिफेंस सर्विसेज़ में कैरियर” विषय पर अपने विचार सांझा किए। संदीप कुमार ने छात्रों को भारतीय रक्षा सेवाओं में कैरियर बनाने के महत्व और अवसरों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने भारतीय सेना, वायु सेनाऔर नौसेना जैसे तीनों अंगों में कैरियर विकल्पों की जानकारी दी और कहा कि यह न केवल एक रोजगार है, बल्कि देश सेवा का एक सुनहरा अवसर भी है। उन्होंने रक्षा सेवाओं में चयन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यताओं, शारीरिक फिटनेस, मानसिक दृढ़ता और परीक्षा प्रक्रिया जैसे एनडीए, सीडीएस और अन्य परीक्षाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि आत्म-अनुशासन, देशभक्ति और नेतृत्व क्षमता जैसे गुण किसी भी रक्षा सेवा में सफलता के लिए महत्वपूर्ण हैं। संदीप कुमार ने बताया कि रक्षा क्षेत्र में केवल पुरुष ही नहीं, बल्कि महिलाएं भी बड़ी संख्या में जुड़ रही हैं। उन्होंने महिला उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध विशेष अवसरों और योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। अंत में छात्रों ने व्याख्यान के दौरान अपने प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर संदीप कुमार ने बड़े उत्साह और सरलता से दिया। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत करें और अपने अंदर साहस व आत्मविश्वास विकसित करें।
यह व्याख्यान छात्रों के लिए प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक साबित हुआ। कार्यक्रम के अंत में डॉ. सोहन कुमार ने संदीप कुमार का आभार व्यक्त किया और छात्रों को इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कैरियर प्लेसमेंट एवं काउंसलिंग सेल से प्रो. अलका, प्रो. सुरजीत सिंह व स्टाफ के सदस्यों में प्रोफेसर मनजीत सिंह, प्रोफेसर शशि बाला, प्रोफेसर शिव कुमार और लगभग 120 छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे ।
संवाददाताः विनय महाजन