स्विच ऑफ सेव ऑन शीर्षक से एक जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर के एनर्जी क्लब ने ऊर्जा संरक्षण और बिजली के कुशल उपयोग के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्राचार्य डॉक्टर अनिल कुमार ठाकुर के निर्देशन में 5 दिसंबर 2024 को “स्विच ऑफ सेव ऑन” शीर्षक से एक जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन आज महाविद्यालय परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम व रैली का उद्देश्य छात्रों को उन सरल कार्यों के बारे में शिक्षित करना है जो वे अपनी ऊर्जा की खपत को कम करने और स्थायी भविष्य में योगदान करने के लिए कर सकते हैं। इसका उद्देश्य ऊर्जा संरक्षण के बारे में लोगों को जागरूकता पैदा करना और ऊर्जा-कुशल प्रथाओं के उपयोग को बढ़ावा देना था।

एनर्जी क्लब के छात्र बिजली के विवेकपूर्ण उपयोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए कक्षाओं और प्रयोगशालाओं सहित विभिन्न परिसर स्थानों में साथी छात्रों के साथ चर्चा में लगे रहे। “स्विच ऑफ सेव ऑन” रैली अभियान ऊर्जा संरक्षण और बिजली के कुशल उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एनर्जी क्लब द्वारा एक सफल पहल थी और एनर्जी क्लब की समिति के सदस्यों प्रोफेसर शशि बाला, प्रोफेसर अलका ने इस पूरे कार्यक्रम में छात्रों का साथ दिया और उनका मार्गदर्शन किया। प्रो. संजय कुमार जसरोटिया, प्रो. मनजीत सिंह, डॉ. राकेश कुमार, प्रो. रीमा, डॉ. रोहित कुमार, प्रो. मोनिका, श्री संदीप पठानिया कार्यालय अधीक्षक, वी. वाक् विभाग से आरज़ू महाजन व विज्ञान विभाग के लगभग 65 छात्र व छात्राओं ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई व महाविद्यालय के लगभग 1200 छात्रों को जागरूक किया।

संवाददाता : विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें