उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में एनसीसी के तहत छः दिवसीय संस्थागत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 30 नवंबर से 6 दिसंबर 2024 तक किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अनिल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। प्राचार्य ने कैडेट्स को कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य एनसीसी बी एवं सी सर्टिफिकेट परीक्षा की तैयारी तथा विद्यार्थियों में अनुशासन का जीवन में क्या महत्व है इसके बारे मे कैडेट्स को अवगत कराया।
इस शिविर में महाविद्यालय के एनसीसी के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के 110 कैडेट्स ने सक्रिय भाग लिया। इस प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स ने डम्मी वेपन के साथ ड्रिल का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अनुशासन, नेतृत्व कौशल, टीमवर्क, और राष्ट्र सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं, जैसे मार्च पास्ट, शस्त्र संचालन, जीवन कौशल प्रशिक्षण, और शारीरिक फिटनेस अभ्यास। इस दौरान कैडेट्स ने अपने शारीरिक और मानसिक सामर्थ्य को चुनौती दी और एनसीसी के विभिन्न कार्यों में अपनी दक्षता को बढ़ाया। प्रशिक्षण में महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी, लेफ्टिनेंट सुरजीत कुमार भी मौजूद रहे।
महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य संजय कुमार जसरोटिया ने कैडेट्स का मार्गदर्शन किया और उनको देश सेवा के लिए प्रोत्साहन किया एवं कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को उनके द्वारा दिखाई गई उत्कृष्टता की सराहना भी की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि “एनसीसी प्रशिक्षण न केवल छात्रों को शारीरिक रूप से सशक्त बनाता है, बल्कि यह उन्हें अपने देश के प्रति जिम्मेदारी और सेवा भावना से भी जोड़ता है। यह कार्यक्रम हमारे छात्रों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।” इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से छात्रों में न केवल व्यक्तिगत कौशलों का विकास हुआ, बल्कि सामूहिक कार्य की भावना और राष्ट्र की सेवा में योगदान देने की प्रेरणा भी मिली।
संवाददाता : विनय महाजन