आर्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने HPU के खिलाफ धरना प्रदर्शन

Arya Mahavidyalaya students protest against HPU
आर्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने HPU के खिलाफ धरना प्रदर्शन

नूरपुरः नूरपुर के सरकारी कालेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने यूजी परिणामों में आ रही परेशानियों के विरुद्ध जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया। जिसमें विघार्थी परिषद् ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा बी़.काम, बीएससी व बीए प्रथम वर्ष का परिणाम घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें: फोरलेन के ओवर ब्रिज का काम चल रहा कछुआ गति से, आम जनता हो रही परेशान

जिसमें केवल 5 विद्यार्थी ही उतीर्ण हुए हैं जबकि सभी विद्यार्थीयों की परीक्षा अच्छी हुई थी, लेकिन वो उतीर्ण नहीं हो पाए है। विद्यार्थी मानसिक तनाव में हैं। विद्यार्थीयों की यह मांग हैं कि परीक्षाओं की पुनः जाँच जल्द से जल्द की जाए। इसी के चलते आर्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।

इस विषय में कालेज के प्रिसिंपल दिनेश शर्मा का कहना है कि बीए पार्ट वन की आंसर सीट की चेकिंग आनलाइन हुई है, जिस कारण यह समस्या आई है। एचपीयू मैनउल तरीके से आंसर सीट की चेकिंग बन्द करने जा रही है। पहली चेकिंग बीए पार्ट वन से आरम्भ हुई है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।