आर्य समाज मंदिर नूरपूर में महायज्ञ व वेद कथा का शुभारंभ

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपूर हिमाचल प्रदेश के नूरपूर शहर में आर्य समाज मंदिर कमेटी द्वारा इस साल तीन दिवसीय महायज्ञ व वेद कथा का शुभारंभ आर्य समाज मंदिर नूरपूर में आयोजित किया गया। यह जानकारी आर्य समाज मंदिर कमेटी के प्रधान सीपी महाजन ने देते हुए बताया कि आज से आर्य समाज मंदिर में इस महायज्ञ का शुभारंभ 14 जून 2024 से 16 जून 2024 तक आयोजित किया जाएगा। महाऋषि दयानंद की जयंती पर लोगों को महाऋषि दयानंद की जीवन शैली को लेकर युवा पीढ़ी को जागरूक किया गया।

यज्ञ व कथा का आत्मज्ञान ब्रह्म स्वामी वेद प्रकाश दारा किया जाएगा महाजन ने बताया कि नूरपूर आर्य समाज मंदिर ने जनहित में समाज के लिए अनेकों क़दम उठाए हैं। इस बार महिलाओं के लिए योगा भी आरम्भ किया है। महाजन ने लोगों से निवेदन किया कि इस योगा में महिलाएं अपने शरीर को भयंकर बीमारी से बचा सकती हैं। महिलाओं के लिए प्रशिक्षण सिलाई का निःशुल्क प्रशिक्षण यहां पर दिया जा रहा है ताकि महिलाएं भी आत्म निर्भर होकर अपनी जीविका चला सके।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...