आशा कुमारी ने किया पब्लिक लाइब्रेरी का उद्घाटन

तलविंद्र सिंह। बनीखेत

डलहौजी विधानसभा क्षेत्र की विधायिका आशा कुमारी ने आज गांव पोखरी में पब्लिक लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। उद्घाटन से पहले विधायिका ने ग्राम पंचायत पोखरी में लोगों की जन समस्याओं को सुना और उसके बाद लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गांव में लाइब्रेरी खोलने से गांव के बच्चों का लगाव किताबों के साथ लगा रहेगा और नई दुनिया का पता चलेगा है, जिस तरह से इस गांव के यूथ क्लब के सदस्यों ने लाइब्रेरी का सपना देखा था और आज उसे सकारा भी है। सभी यूथ सदस्याें ने बहुत अच्छे ढंग से लाइब्रेरी का निर्माण किया है। इसी गांव से आगे जाकर हमारे बच्चे अच्छी-अच्छी नौकरियों पर लगेंगे। लाइब्रेरी होने पर बच्चों का लगाव मोबाइल को छोड़कर किताबों की तरफ लगेगा, जिससे कि बच्चे पढ़ाई करने में ज्यादा सक्षम होंगे। पोखरी के लोगों ने आशा कुमारी का धन्यवाद किया। उन्होंने विधायक फंड से पौने दो लाख इस लाइब्रेरी का निर्माण करने के लिए दिया था और आज इसी फंड द्वारा किताबों के लिए 50,000 की राशि और देने की घोषणा की है, जिसके लिए पूरा गांव आशा कुमारी का धन्यवाद करता है। आशा कुमारी के आने पर गांव वासियों ने जाेरदार स्वागत किया। इस कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य पवन टंडन, परमजीत सिंह, तिलक राज व अनु टंडन आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर फाग लिया।