आश्रय शर्मा ने दिया रोजगार यात्रा के पद से इस्तीफा!

politics
आश्रय शर्मा ने दिया रोजगार यात्रा के पद से इस्तीफा

मंडी। कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह की मंडी में सोमवार से शुरू होने वाली रोजगार यात्रा को एक झटका लगा है। ये झटका किसी और ने नहीं बल्कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के पोते व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आश्रय शर्मा ने दिया है।

आश्रय शर्मा ने कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित युवा रोजगार यात्रा के पद से इस्तीफा दे दिया है। रविवार को अचानक से आश्रय शर्मा ने युवा रोजगार यात्रा के पद से इस्तीफा देकर प्रदेश कांग्रेस में भूचाल खड़ा कर दिया गया है। आश्रय शर्मा ने अपना इस्तीफा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रेषित करते हुए अवगत करवाया है।

मंडी संसदीय क्षेत्र में सोमवार से युवा रोजगार यात्रा का आगाज शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह करसोग और सराज विधानसभा क्षेत्र से करने वाले है। युवा रोजगार यात्रा कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष एवं मंडी संसदीय क्षेत्र को सांसद प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता और प्रतिपक्ष नेता मुकेश अग्निहोत्री कैंपेन कमेटी के चेयरमैन सुखविंदर सिंह अगुवाई में निकाली जा रही है। वहीं इस युवा रोजगार यात्रा के सदस्य आश्रय शर्मा ने पद से इस्तीफा दे दिया है।

यह भी पढ़ेंः अलका लांबा पहुंची नैना देवी मंदिर

वहीं, दूसरी ओर आश्रय शर्मा ने कहा कि उनके द्वारा इस्तीफा देने का निर्णय मंडी में शिमला के कांग्रेस आला पदाधिकारियों द्वारा दखलअंदाजी किए जाने के कारण लिया गया है। उन्होंने कहा कि सोमवार को करसोग और सराज में सोमवार को युवा रोजगार यात्रा के कार्यक्रम है। लेकिन उसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार की कोई इस बारे में सूचना तक नहीं है। जिससे आहत होकर आश्रय शर्मा ने युवा रोजगार यात्रा के शुरू होने से ठीक एक दिन पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश के पूर्व में 6 बार सीएम रहे वीरभद्र सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के परिवार के बीच में राजनीतिक विवाद उपजता रहा है और एक बार फिर से दो परिवारों की सियासी जंग खुलकर जनता के सामने आ गई है। इससे मंडी जिला सहित समूचे प्रदेश में तरह-तरह की चर्चाओं का इस चुनावी बेला में बातों का दौर का बाजार गर्म है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।