शक्तिपीठ ज्वालामुखी में अष्टमी पूजन की धूम

Kabaddi team of Dostpur won the trophy by defeating the team of Fatehgarh Sahib
दोस्तपुर की कबड्डी टीम ने फतेहगढ़ साहिब की टीम को हराकर जीती ट्राफी
ज्वालामुखी:- विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी में शरदकालीन अश्विन नवरात्रों में अष्टमी पूजन की धूम रही और श्रद्धालु पूरी रात दर्शन करते रहे। विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी में हजारों की संख्या में श्रद्धालु अष्टमी नवरात्र के लिए ज्वालाजी पहुंचे। ज्वालामाता को आज विशेष हलवे, पूरी व चने का भोग भी लगाया गया।

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार और अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना और अष्टमी पूजन किया। भक्तों ने मां ज्वालामुखी का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया और हलवा-पूरी का भोग ज्वाला मां को लगाया और कन्या पूजन किया।
यह खबर पढ़ेंः- IAF देश में विकसित हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर को करेगी अपने बेडे

पुजारी सभा प्रधान अविनेदर शर्मा ने बताया कि आज अष्टमी का दिन है और इस दिन महागौरी के रूप में दुर्गा माता की पूजा की जाती है। उन्होंने कहा कि अष्टमी पूजन का विशेष महत्व होता हैं। अष्टमी के दिन श्रद्धालु ज्वाला मां को हलवे और पूरी, चने का  भोग लगाते हैं और बाद में कन्या पूजन करते हैं।

इसके अलावा अष्टमी नवरात्र के पावन उपलक्ष्य पर श्रद्धालु अपने छोटे-छोटे बच्चों का मुंडन संस्कार भी करवाते हैं और मां ज्वाला के जयकारे भी लगाते हैं। पंजाब व हरियाणा से आये श्रद्धालुओ ने बताया कि अष्टमी के पवित्र दिन मां ज्वाला के दर्शन  किये।

नवरात्रों में मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इंतजाम किए हुए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो सके। ज्वालामुखी मन्दिर में 80 सीसीटीवी कैमरे, 150 पुलिस जवानों से सुरक्षा व्यवस्था देखी जा रही है।
संवाददाताः-पंकज शर्मा