विधानसभा का शीतकालीन सत्र स्थगित करना जनता के हित में : राकेश शर्मा/उमेश दत्त

कहा कांग्रेस द्वारा सरकार की जन हितैषी नीतियों का विरोध करना अत्यंत निंदनीय

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा  व  प्रदेश प्रवक्ता उमेश दत्त ने कहा की प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में धर्मशाला में हो रहे शीतकालीन सत्र को स्थगित करने का निर्णय प्रदेश की जनता के हित में लिया गया है। जिसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वह प्रदेश मंत्रिमंडल बधाई के पात्र हैं। उमेश दत्त व राकेश शर्मा ने कहा कि संवेदनशील मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिस तरह से लगातार कोविड-19 से प्रदेश को उभारने में प्रयासरत हैं, उसी दिशा में बढ़ रहे मामलों के चलते प्रथम प्राथमिकता प्रदेश की जनता की जान एवं स्वास्थ्य की देखभाल करना है। प्रदेश की सरकार की पूरी ताकत कोविड-19 से निपटने हेतु लगे अतः शीतकालीन सत्र को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है जो सराहनीय है।

संभवत आगे आने वाले समय में एक बार फिर हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर के नेतृत्व में कोरोना महामारी से लड़ने में सक्षम होगा एवं पहले की स्थिति लाते हुए कोरोना से पार पाएगा। राकेश शर्मा व उमेश दत्त ने कहा हिमाचल में कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए सरकार ने लोगों के घर-घर जाकर टेस्ट करने का फैसला लिया है। इसके लिए हिम सुरक्षा अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग ने 8000 टीमें गठित की हैं। हर टीम में 2-2 सदस्य काम कर रहे हैं। प्रदेश की समस्त जनता का प्राथमिक स्वास्थ्य जांच कर रिपोर्ट तैयार करने का निर्णय भी अति सराहनीय है यह भी कोविड-19 से निपटने में कारगर साबित होगा।

उमेश दत्त ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस केवल राजनीति में बने रहने और केवल मीडिया में बने रहने के लिए सरकार की जन हितैषी नीतियों का विरोध कर रही है जो अत्यंत निंदनीय है। कोविड-19 के समय में प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हर निर्णय के साथ है और कांग्रेस को भी एक जिम्मेदार विपक्ष के नाते ऐसे कठिन समय में सरकार का साथ देना चाहिए। कोविड-19 से कैसे हिमाचल प्रदेश बाहर निकले उसके लिए सुझाव एवं कार्यरत रहना चाहिए। प्रदेश प्रवक्ता उमेश  दत्त प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने इस निर्णय के लिए एक बार पुनः प्रदेश मंत्रिमंडल और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया है।