उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा
अटल बिहारी वाजपेयी महाविद्यालय तकीपुर के रेड रिबन क्लन द्वारा विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न जागरूकता संबन्धी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। रेड रिबन क्लव राजकीय महाविद्यालय तकीपुर द्वारा पोस्टर मेंकिग, रंगोली तथा गली क्रिकेट का आयोजन किया गया ताकि एड्स संबंधी जागरूकता का प्रचार व प्रसार किया जा सके। रंगोली प्रतियोगिता में कुल 7 टीमों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान ग्रुप-बी (अनिश कनिका हीना, अंकिता, रोबिन) द्वितीय स्थान (सोनाक्षी, सिमरन चौधरी, स्माइल, ज्योति, पायल बेगम्) व तृतीय स्थान (तृषा, अंकिता, अकांक्षा रितिक्षा शिंवागी) टीमों ने हासिल किया। इसी तरह पोस्टर मेंकिग में प्रथम स्थान ज्योति, द्वितीय स्थान तृतीय स्थान अकांक्षा तथा तृतीय स्थान सुप्रिया ने हासिल किया।
गली क्रिकेट में पियुषा ठाकुर की टीम ने साहिल की टीम को 21 रनों से हराया। रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी प्रो. अमन वालिया ने बताया कि 4 दिसम्बर को जलाड़ी गांव की दुधिआल में एड्स जागरूकता मार्च का आयोजन किया जाएगा। वहीं निर्णायक मण्डल में प्रो. भगवान दास, डॉ. प्रिती बाला, डॉ. अश्विनी कुमार, प्रो. साहिल, प्रो. लेखराज ने विशेष भूमिका निभाई। प्रो. मेधा शर्मा ने विद्यार्थियों को टी.वी. मुक्त भारत अभियान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए विभिन्न सरकारी योजनाओं तथा जागरूकता व रोकथाम सम्बधी उपायों से अवगत करवाया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डॉ. भगवान दास के ने स्वयंसेवियों व नोडल अधिकारी अमन वालिया व प्रो. मेधा शर्मा को प्रोत्साहित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा