स्वस्थ और स्वच्छ जीवन शैली के लिए स्वच्छता अति आवश्यक : डॉ. आरएस गिल

उज्जवल हिमाचल। तकीपुर

इको क्लब एंड रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान से अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ‘स्वच्छ महाविद्यालय स्वास्थ्य विद्यार्थी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें इको क्लब एवं रेड रिबन क्लब के समस्त सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में शिरकत करते हुए प्राचार्य डॉ. आर.एस.गिल ने इको क्लब एवम् रेड रिबन के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता सबसे महत्वपूर्ण आदत है। जो हर किसी को अपनानी चाहिए। यह न केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी अच्छा बनाता है।उन्होंने कहा कि स्वच्छता को कोई भी अपना सकता है क्योंकि स्वच्छता और स्वास्थ्य एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।

डॉ. गिल ने कहा कि स्वच्छता से हम स्वस्थ रह सकते हैं और बीमारियों से बच सकते हैं, स्वच्छता से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है और बीमारियों का प्रसार भी रुकता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से मानसिक स्वास्थ्य भी सुदृढ़ होता है स्वच्छ वातावरण में दिमाग उत्पादक होता है और एकाग्रता भी बढ़ती है। गंदा वातावरण कार्य में बाधा डालता है। डॉ. गिल ने जोर दे कर कहा कि स्वास्थ्य और स्वच्छ जीवन शैली के लिए स्वच्छता अति आवश्यक है। अंत में डॉ. आर.एस.गिल ने सदस्यों को संदेश देते हुए कहा कि स्वच्छता अपना कर हम खुद को रोगों से बचा सकते हैं और स्वस्थ रह सकते हैं। यह बीमारियों के प्रसार को भी रोकता है और अच्छे स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। स्वच्छता अभियान में हम सभी को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी।

इस अवसर पर इको क्लब के समन्वयक डॉ. अश्विनी शर्मा एवं रेड रिबन क्लब के समन्वयक प्रो. अमन वालिया ने अपने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि भारत में स्वच्छता न केवल स्वास्थ्य या पर्यावरण से जुड़ी चिंता है बल्कि सामाजिक चिंता भी है। जीवन में स्वच्छता से तात्पर्य स्वस्थ होने की अवस्था से भी है। स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है। यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। हमारे लिए पर्यावरण स्वच्छता एवं शारीरिक स्वच्छता दोनों ही स्वस्थ जीवन के लिए अनिवार्य हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि वह पर्यावरण स्वच्छता के साथ-साथ शारीरिक स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखें। समस्त सदस्यों को महाविद्यालय परिसर की स्वच्छता में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए एक दिवसीय सफाई अभियान का कार्य किया। इस अवसर पर शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें