अवंतिका ने बिना कोचिंग के डॉक्टरी लाईन में किया मुकाम हासिल

Avantika achieved position in medical line without coaching
अवंतिका ने बिना कोचिंग के डॉक्टरी लाईन में किया मुकाम हासिल

फतेहपुरः राजपूत सभा फतेहपुर ने फतेहपुर के भेरता में सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें खुखनाड़ा से सबंन्धित राजपूत वर्ग की बेटी अवंतिका को राजपूत शिरोमणि महाराणा प्रताप की फोटो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सभा चेयरमैन राघव पठानिया ने कहा राजपूत वर्ग के लिए बेहद खुशी की बात है कि खुखनाड़ा से सबंन्धित राजपूत वर्ग की बेटी अवंतिका ने बिना कोचिंग व बिना आरक्षण के डॉक्टरी लाईन में मुकाम हासिल है।

यह भी पढ़ेंः शिमला में दिसंबर के पहले सप्ताह से आइस स्केटिंग शुरू होने की संभावना!

उन्होंने कहा कि सभा ऐसी बेटियों का हमेशा सम्मान करती हैं, जो अपनी मेहनत के बल पर सफलता की बुलंदियां छूती हैं। वहीं एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त कर रही अवंतिका ने बताया उनका लक्ष्य कार्डिलोजिस्ट बन लोगों की सेवा करना है।
उन्होंने राजपूत समाज के बच्चों से आह्वान किया कि वो जिंदगी में कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्य को हासिल करें।

उन्होंने कहा कि मैंने भी कड़ी मेहनत कर इस उपलब्धि को हासिल किया है। हमे दूसरे वर्ग के बच्चों से ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि हमें किसी भी तरह के आरक्षण का लाभ मिलने वाला नही है। इस मौके पर सभा के अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित रहे।

संवाददाताः सुरेंदर मिन्हास

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।