कोरोना संकट में फीस बढ़ाई तो होगा आंदोलन

उज्जवल हिमाचल। शिमला

शिक्षण संस्थानों द्वारा वसूली जा रही ट्यूशन फीस के अतिरिक्त फीसों और यूआईटी द्वारा बढ़ाई गई फीसों के खिलाफ छात्र संगठनों में मोर्चा खोल दिया है। कोरोना महामारी में इस तरह के निर्णयों को छात्रों के विरुद्ध बताया है।जबकि सरकार की तरफ से केवल ट्यूशन फीस लेने के ही निर्देश निजी शिक्षण संस्थानों को दिए गए हैं बावजूद इसके कुछ संस्थान ट्यूशन फीस के नाम भारी फीसें वसूल कर रहे हैं, जिसके खिलाफ छात्र संगठन लामबंद हो गए हैं और बढ़ी हुई फीसों के निर्णय को तुरंत वापस लेने की मांग की है। एबीवीपी के प्रांत मंत्र राहुल राणा ने कहा कि छात्र संगठनों ने एचपीयू प्रशासन और सरकार को चेतावनी दी है कि अगर फीस वृद्धि का फैसला वापस न लिया तो छात्र उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।