सीयू भवन में मूलभूत सुविधाएं न होने पर एवीबीपी ने किया मूक प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थायी भवन निर्माण को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धर्मशाला इकाई ने कचहरी चौक में मूक प्रदर्शन किया। जिला संयोजक अभिषेक कुमार के नेतृत्व में हुए मूक प्रदर्शन में विद्यार्थी परिषद के काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। अभिषेक ने कहा 11 सालों से केंद्र व प्रदेश सरकारें सीयू के स्थायी भवन का निर्माण नहीं कर पाई हैं। आज स्थिति यह है कि विश्वविद्यालय शाहपुर, धर्मशाला व देहरा तीन भागों में चल रहा है। इन अस्थायी व किराये में परिसरों में छात्रों के लिए मूलभूत सुविधाएं तक नहीं हैं।

 


पिछले कई सालों से देहरा व धर्मशाला के जदरांगल दो स्थानों पर सीयू के परिसर बनाने की बात कह रहे हैं और कथित काम चल रहा है, लेकिन अभी तक इसके कोई परिणाम नहीं आए हैं। उन्होंने कहाकि विद्यार्थी परिषद के मूक प्रदर्शन का अर्थ यह नहीं है कि छात्र संघ मूक ही रहेगा। एबीवीपी का हर कार्यकर्ता अपने आंदोलन को आयाम तक पहुंचाने में सक्षम है। शीघ्र ही अगर प्रशासन व सरकार ने सीयू परिसर निर्माण को लेकर कोई सकारात्मक कार्य नहीं किया तो विद्यार्थी परिषद उग्र एवं प्रत्यक्ष आंदोलन करेगी और सरकार व प्रशासन को इसका खामियाजा भुगतना होगा।