साईबर क्राईम की रोकथाम के लिए जागरूकता शिविर

Awareness camp for prevention of cybercrime

उज्जवल हिमाचल। मंडी

हिमाचल प्रदेश राज्य सीआईडी के साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन, मध्य क्षेत्र, मंडी द्वारा आज औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मंडी में साईबर क्राईम की रोकथाम के लिए एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

जागरूकता शिविर में साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मंडी की टीम के सदस्य निरीक्षक मुनीष कुमार तथा आरक्षी राज कुमार ने संस्थान में कार्यरत व अध्ययनरत अधिकारियों, कर्मचारियों तथा छात्रों को लगातार बढ़ रहे साईबर क्राईम और इससे बचाव के तरीकों के बारे में अवगत करवाया।

यह भी पढ़ेंः प्रदेश के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री का किया स्वागत

उन्होंने बताया कि साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मंडी द्वारा समय-समय पर साईबर क्राईम की रोकथाम के लिए विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं। कॉलेजों, स्कूलों तथा अन्य प्रशिक्षण संस्थानों में इसकी रोकथाम के लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि कोई भी साईबर क्राईम का शिकार न हो सके।

संवाददाताः ब्यूरो मंडी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।