महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा सदवां में जागरूक शिविर का आयोजन

Awareness camp organized by Women and Child Development Project Department in Sadwan
महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा सदवां में जागरूक शिविर का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
महिला एवं बाल विकास विभाग ने कल वीरवार को विकास खंड के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सदवां में महिलाओं व किशोरियों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा महिलाओं को घरेलू कार्यों की व्यस्तताओं के साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष सतर्कता बरतने, नियमित चेकअप तथा मासिक धर्म के दौरान बरती जाने वाली विभिन्न सावधानियों के बारे में भी जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ेंः मेडिकल कालेज हमीरपुर के ऑरथोपैडिक सर्जरी विभाग की टीम ने की दुर्लभ एवं जटिल सर्जरी

इस मौके पर डॉक्टरों द्वारा बच्चों को खून की कमी के कारण होने वाली बीमारियों, जंक फूड के खानपान से स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान सहित स्वास्थ्य सम्बन्धी अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।

शिविर के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी रमेश कुमार, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना शर्मा, स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर राजेश सहोत्रा सहित स्कूल स्टाफ व छात्राएं उपस्थित रहीं।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।