अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

Awareness camp organized on International Disabled Day
अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिबस पर जागरूकता शिबिर का हुआ आयोजन

फतेहपुरः शनिवार को वज़ीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी में अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. कामाक्षी लुम्बा ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें दिव्यांग व्यक्तियों के साथ समानता का व्यवहार अपनाना चाहिए, और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में सहयोग भी करना चाहिए।

वहीं मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित अनूप सिंह तहसील कल्याण अधिकारी फतेहपुर ने अपने वक्तव्य में दिव्यांगजनों से संबंधित अधिनियमों एनीतियों और छात्रवृत्तियों पेंशन योजनाओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया और उन्हें अपनी पंचायत के अंतर्गत शामिल दिव्यांग जनों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए जागरूक किया।

यह भी पढें.: धूमधाम से मनाया डीवाए पाटिल इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक समारोह

सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन डॉ. नेहा मिश्रा के निर्देशन में हुआ। महाविद्यालय की दिव्यांग समिति के सदस्य उदय प्रताप ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किये ।

शिविर में महाविद्यालय की दिव्यांग समिति के सभी सदस्यों के साथ असिस्टेंट प्रो. डॉ. शशि कुमार, असिस्टेंट प्रो. सुधीर नेगी, असिस्टेंट प्रोफेसर अनिल कुमार भी विशेष उपस्थित रहे।

संवाददाताः सुरेंद्र मिनहास

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।