सोलन में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली व नाटक

Awareness rally and drama on World AIDS Day in Solan
साईं संजीवनी इंस्टीट्यूट की छात्राओं ने लिया रैली में भाग

सोलन : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग सोलन द्वारा एक जागरूकता रैली व नाटक का आयोजन किया गया। रैली को मुख्या चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजन उप्पल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साईं संजीवनी इंस्टीट्यूट की छात्राओं ने रैली में भाग लेकर लोगों को एड्स के बारे में जागरूक किया व नाटक के माध्यम से एड्स के फैलने व इसकी रोकथाम के बारे में जागरूक किया गया। जिला के विभिन्न हिस्सों में यह एडस जागरूकता अभियान एक माह तक चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : योग साधना में आरती शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजन उप्पल ने बताया कि एडस के प्रति लोगों को जागरूक करना ही एड्स दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य है। राजन उप्प्ल ने बताया कि असुरक्षित यौन संबंधों सहित अनेको कारणों से एड्स फैलता है न कि छूने से व इस से घबराने की नहीं जागरूक रहने की आवश्यकता है। वहीं एड्स जागरूकता अभियान में भाग लेने वाली प्रशिक्षु छात्राओं ने बताया कि एडस के प्रति लोगों को जागरूक किया गया है। उन्होंने कहा कि एडस से डरने की नहीं एहतियात बरतने की जरूरत है।

संवाददाता : अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।