द्रोणाचार्य कॉलेज में विश्व एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

Awareness rally organized on World AIDS Day at Dronacharya College

रैतः द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रैत में रेड रिबन क्लब के सौजन्य से विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस दिवस पर बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। वहीं विद्यार्थियों ने महाविद्यालय से लेकर रैत बाजार तक जागरूकता रैली निकाली और नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया।

वहीं, प्राचार्य डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि विश्व एड्स दिवस का उद्देश्य एचआईवी या एड्स से ग्रसित लोगों की मदद करने के लिए धन जुटाना, लोगों में एड्स को रोकने के लिए जागरूकता फैलाना, एड्स या एचआईवी से पीड़ित लोगों के खिलाफ हो रहे भेदभाव को रोकना और एड्स से जुड़े मिथकों को दूर करते हुए लोगों को शिक्षित करना है।

यह भी पढ़ेंः  बददी-नालागढ़ नेशनल हाइवे पर सड़क हादसा, महिला की मौके पर मौत

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया, कार्यकारिणी निदेशक बीएस. पठानिया, प्रधानाचार्य डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा, विभागाध्यक्ष सुमित शर्मा, सहित समस्त अध्यापक वर्ग एवं सभी अतिथिगण उपस्थित रहे।

संवाददाताः ब्यूरो रैत

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।