उज्जवल हिमाचल। बद्दी
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की मुख्य सड़क बद्दी साईं मार्ग पर पिछले काफ़ी लम्बे समय से लोगों को जाम के साथ-साथ पैदल चलने में भी काफी समस्या झेलनी पड़ रही थी। दुकानों के आगे हुए अतिक्रमण और सड़क किनारे खड़ी रेडियों से लोग काफी परेशान थे इसको लेकर बद्दी प्रशासन द्वारा आज बद्दी साई मार्ग पर सड़क किनारे लगी रेड़ी-फेड़ी तथा दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे अवैध कब्जों को एसडीएम बद्दी व पुलिस प्रशासन द्वारा हटाया गया। जिस कारण लंबा जाम लग जाता था और लोगों का सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो गया था।
बद्दी प्रशासन ने पिछले कल बद्दी साईं मार्ग पर लोगों को अवैध कब्जे हटाने के लिए भी अपील की थी लेकिन किसी भी दुकानदार द्वारा अवैध कब्जे नहीं हटाए गए तो आज मजबूरन एसडीएम बद्दी विवेक महाजन व पुलिस प्रशासन द्वारा बद्दी साई मार्ग का निरीक्षण किया जहां पर प्रशासन द्वारा अवैध कब्जे को मौके से हटाया गया और जिन दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे अबैध कब्जे किए हुए थे उनको भी वहां से हटाने के निर्देश दिए गए।
वहीं एसडीएम विवेक महाजन ने बताया कि प्रशासन द्वारा पिछले कल सभी को जानकारी दी गई थी कि जिन लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए गए हैं उनको जल्द से जल्द हटा ले लेकिन किसी ने भी अवैध कब्जो को नहीं हटाया इसके बाद मजबूरन आज प्रशासन द्वारा अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है और जिन दुकानदारों ने दुकानों के आगे टेंपरेरी शेड बना रखे हैं उनको भी दो दिन का नोटिस दे दिया है कि वह दुकानों के आगे से शेड हटा ले नहीं तो मजबूरन प्रशासन को उनको तुड़वाना पड़ेगा वही साथ ही रेजिडेंशियल एरिया में लग रही रेडी फेड़ियों को भी हटाया जाएगा साथ ही रेजिडेंशियल एरिया में अवैध रूप से खोली गई दुकानों को भी बंद करवाया जाएगा।
संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी