उज्जवल हिमाचल। बद्दी
बद्दी की एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी की एक व्यक्ति अपनी कार HR-07-9997 में बद्दी एरिया में गाँजा बेचने की फ़िराक़ में है तो एसआईयू टीम ने तुरंत कार्रवाही करते हुए कार की तलाशी ली कार चालक सोनू पुत्र बक्कू राम निवासी हाउस नंबर 332/15 देहा कॉलोनी शाहबाद कुरुक्षेत्र हरियाणा जिसकी उम्र 41 वर्ष एसएम धरमकाँटा के पास से 2 किलो 545 ग्राम गाँजा पकड़ा।
यह भी पढ़ेंः नशा एक धीमा जहर, इन घातक सेवनों से रहें दूरः DSP मदन धीमान
डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सोनू नामक व्यक्ति की कार से 2 किलो 545 ग्राम गाँजा पकड़ा है बरोटीवाला थाना में मामला दर्ज कर लिया है आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा।