योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गंभीरता से प्रयास करें अधिकारी : किशोरी लाल

उज्ज्वल हिमाचल। बैजनाथ

बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के अति दुर्गम क्षेत्र छोटा भंगाल के दूसरे दिन प्रवास पर विधायक किशोरी लाल ने ग्राम पंचायत मुल्थान, धर्मान, कोठीकोहड़ और बड़ाग्रां में आयोजित ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने बड़ाग्रां में 5 लाख की लागत से बने लोक सेवा केन्द्र भवन का लोकार्पण भी किया। किशोरी लाल ने कहा कि जनमानस को राहत देना सरकार की प्राथमिकता है और वे स्वयं जनता का दुख दर्द और इलाके की समस्याओं को जानने के लिए सभी पंचायतों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिये अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने चारों पंचायतों मुल्थान, धर्मान, कोठीकोहड़ और बड़ाग्रां के स्थानीय लोगों द्वारा रखी गई जनसमस्याओं को भी सुना और अधिकतर समस्याओं को मौके पर ही निपटारा किया।

किशोरी लाल ने कहा कि छोटा भंगाल क्षेत्र बैजनाथ हलके का प्रमुख स्थान है। क्षेत्र के महत्व को बढ़ाने और खुशहाली के लिए विकास की गति को ओर तेज किया गया है। जन सुविधा का ध्यान में रखते हुए लोगों और इलाके की मूलभूत जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छोटा भंगाल आकर्षक एवं मनोरम घाटी होने के चलते हजारों पर्यटक यहां आते है। उन्होंने कहा जल्दी ही बीड़-बिलिंग-राजगुन्दा पोलिंग बस सुविधा आरम्भ की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बस के चलने से यहां के स्थानीय लोगों को लाभ होगा और साथ ही पर्यटन कारोबार को भी पंख लगेंगे। किशोरी लाल ने कहा कि छोटा भंगाल तथा बड़ा भंगाल क्षेत्र के लिए जल जीवन मिशन के अंतर्गत 2 करोड़ 3 लाख रुपए की लागत से पेयजल योजना का कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने कहा कि इसमें 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है और इससे 23 गावों के लोगों के लिए पीने के पानी की जरूरत को पूरी होगी। उन्होंने कहा कि मुल्थान गांव पर बरसात के समय ऊहल नदी का जलस्तर बढ़ने से खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए ऊहल नदी पर 2 करोड 81 लाख की लागत से प्रोटेक्शन बाल लगाने का कार्य आरंभ हो गया है। उन्होंने कहा कि छोटा भंगाल क्षेत्र की सभी पंचायतों के विकास के लिए प्रयाप्त धनराशि उपलब्ध करवाई हैं। उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से विकास के लिए आवंटित धनराशि समयबद्ध व्यय करने का आह्वान किया, ताकि अन्य विकास कार्यों के लिए ओर धन उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि कोठीकोहड़ पंचायत घर के लिए 35 लाख और लोक सेवा केंद्र के लिए 5 लाख स्वीकृत कर दिए हैं।

इस अवसर पर तहसीलदार मुल्थान हरीश कुमार, बीडीओ बैजनाथ राकेश पटियाल, सीडीपीओ बैजनाथ रणजीत डोगरा, एसडीओ जल शक्ति विभाग शरती शर्मा, पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी छोटा भंगाल संजीव कुमार, प्रधान मुल्थान दुर्गेश कुमारी, प्रधान धर्मान रेखा देवी, प्रधान कोठीकोहड़ रक्षा देवी, बड़ाग्रां प्रधान चन्द्रमणी, समिति सदस्य कविता देवी, रविता देवी, जयबती, छागा राम, राजकुमार, रणजीत, सुनील कुमार, अजय गौड़, सीताराम, सुदर्शन, हीरालाल, श्याम लाल, रत्न चन्द, मेहर चन्द, प्यार चन्द, बुद्धि सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

संवाददाताः शुभम सूद

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें