प्राध्यापक यूनियन ने राजीव सहजल को दी बधाई

कार्तिक। बैजनाथ

डॉ. राजीव सहजल को स्वास्थ्य व आयुर्वेद मंत्रालय की जिम्मेवारी मिलने पर राजीव गांधी राजकीय आयुवेर्दिक स्नातकोत्तर महाविद्यालय पपरोला की प्राध्यापक यूनियन ने अपनी ख़ुशी का इजहार किया है। प्राध्यापक यूनियन के अध्यक्ष डॉक्टर माणिक सोनी ओर सचिव डॉक्टर चारू सुप्रिया ने पपरोला आयुर्वेदिक महाविद्यालय के पूर्व में छात्र रहे डॉ. राजीव सहजल को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि राजीव सहजल को प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने दो महत्व पूर्ण मंत्रालयों की जो जिमेदारी उन पर सौंपी है वे उस पर खरा उतरेंगे।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर नरेश शर्मा ने बताया कि डॉक्टर राजीव सहजल के आयुर्वेद विभाग का जिम्मा संभालने पर आयुर्वेद विभाग उन्नति के शिखर पर पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि राजीव सहजल के कुशल नेतृत्व में महाविद्यालय जल्दी ही डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त करेगा।

प्राध्यापक वर्ग ने प्राचार्य को मिठाई खिला कर अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर प्राध्यापक यूनियन की उपाध्यक्ष डॉक्टर सोनिया शर्मा, सह सचिव डॉक्टर किरण कुमार, डॉक्टर चांदनी गुप्ता कार्यकारणी सदस्य प्रोफेसर राजेश सूद, डॉक्टर अनिल दत्त, धीमान डॉक्टर, अखिलेश श्रीवास्तव भी मौजूद थे। यूनियन के अध्यक्ष डॉक्टर माणिक सोनी ने बताया कि यूनियन के सदस्य जल्दी ही शिमला में मंत्री से शिष्टाचार भेंट करेंगे।