लगभग 2000 ने मां बज्रेश्वरी के दरबार में लगाई हाजिरी

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

चैत्र नवरात्र के चलते आज चौथे दिन माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा में श्रद्धालुओं की संख्या में थाेड़ा इजाफा देखा गया है। जानकारी देते हुए मंदिर के कार्यकारी अधिकारी दलजीत सिंह शर्मा ने बताया कि आज शुक्रवार काे लगभग 2000 श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में हाजिरी लगाकर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।

उन्हाेंने बताया कि तीसरे नवरात्र में श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा में एक लाख 52 हज़ार 411 रुपए नकद श्रद्धालुओं द्वारा माता के चरणाें में अर्पित किया गया। वहीं, उन्हाेंने कहा कि 10 ग्राम 300 मिलीग्राम सोना व चांदी 552 मिलीग्राम श्रद्धालुओं द्वारा मां में अर्पित किया गया।

चैत्र नवरात्र को लेकर मंदिर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा। उन्हाेंने कहा कि श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में काेविड-19 के नियमाें का भी पूरी तरह से पालन किया जा है और बिना मास्क के किसी भी श्रद्धालु काे मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।