उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में लगातार उद्योगों द्वारा नदी नालों को दूषित किया जा रहा है और प्रशासन इस पर नकेल कसने में असमर्थ नजर आ रहा है। ताजा मामला बद्दी सनसिटी मार्ग के साथ बह रही बलद नदी का है। जहां पर हरसोरिया उद्योग द्वारा अपने उद्योग का गंदा पानी सीधा नदी में छोड़ा जा रहा है। जिस कारण नदी का पानी दूषित हो रहा है जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी मुस्ताक मोहम्मद ने बताया कि बलद नदी के साथ बनी झुगियों के कुछ लोग उनके पास आए और उन्हें बताया कि पानी में कोई उद्योग गंदा पानी छोड़ रहा है।
जिससे उनके बच्चे बीमार हो रहे हैं इसके बाद उनके द्वारा कई बार उद्योग प्रबंधन को इस बारे में अवगत कराया पर उद्योग द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने प्रदेश सरकार व पॉल्यूशन विभाग से मांग की है कि उद्योग पर कार्रवाई की जाए और गंदे पानी को नदी में जाने से रोका जाए।