करोड़ों की लागत से तैयार होगी बलियाटा से बाथरी सड़कः आशा कुमारी

Balliata to Bathery road will be ready at a cost of crores: Asha Kumari
आशा कुमारी ने आज उकाल गांव से बाथरी तक पक्की सड़क बनाने का शुभारंभ किया

बनीखेतः डलहौजी कैंट से बाथरी तक सड़क का कार्य काफी सालों से चला हुआ है। डलहौजी कैंट से लेकर उकाल गांव तक सड़क का कार्य पहले हो चुका है। लेकिन इससे आगे सड़क के कार्य के लिए डलहौजी की विधायक आशा कुमारी ने आज उकाल गांव से बाथरी तक पक्की सड़क बनाने का शुभारंभ किया। उकाल गांव में पोहलानी माता मंदिर में आशा कुमारी ने हवन पूजा अर्चना के बाद शुभारंभ किया।

अपने संबोधन में विधायिका ने कहा कि इस सड़क का काम सरवर शाह ठेकेदार को दे दिया गया है जो कि एक करोड़ 23 लाख से इस सड़क का कार्य पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि अब चुनाव का दौर चल रहा है लेकिन हम इस मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद यहां की जनता को आज यह सड़क समर्पित कर रहे हैं जिसमें की हमारा राजनीति से कोई भी संबंधित कार्य नहीं है।

यह भी पढ़ेंः माकपा ने हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

यह जनता की अमानत है इसे आज जनता को समर्पित कर बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि साथ लगते गांव को भी वह इस सड़क के साथ जोड़ने में पूरी कोशिश करेंगे ताकि लोगों को सड़क की सुविधा हो सके। उन्होंने कहा कि यह गांव और पंचायतें मेरे निवास स्थान के साथ लगती हैं मैं हमेशा ही यह कोशिश करती रहती हो कि यह सब गांव तरक्की की राह पर उभरते रहे। सड़क के शुभारंभ के बाद पोहलानी माता मंदिर में भंडारे का आयोजन भी किया गया सभी गांव के प्रधान उपप्रधान और लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

संवाददाताः तलविन्दर सिंह।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।