बनीखेत व्यापार मंडल ने डीएसपी डलहौजी के सामने रखी पार्किंग की समस्याएं

बनीखेत व्यापार मंडल ने डीएसपी डलहौजी के सामने रखी पार्किंग की समस्याएं

उज्जवल हिमाचल। डलहौजी
बनीखेत व्यापार मंडल ने डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर को बाजार में चल पार्किंग समस्या के बारे में बैठक की। दुकानदारों ने कहा कि जब भी कोई ग्राहक उनकी दुकान में आता है, तो पुलिस कर्मचारी उनका चालान काट देते हैं। व्यापारियों ने बताया की एक तो कोरोना की वजह से कारोबार पर काफी नुकसान हुआ है और दूसरा ऑनलाइन ने दुकानदारों की मानो कमर ही तोड़ दी है।
चालान के डर से अब ग्राहक हमारी दुकानों पर नहीं आ रहे। उन्होंने कहा की गाड़ियों की पार्किंग की समस्या का हल होना चाहिए। व्यापारियों ने कहा कि बाजार में कुछ जगह पर पार्किंग हो सकती है लेकिन वहां पर कई लोगों ने अपना ही कब्जा जमाया हुआ है। पार्किंग के बारे में अनिल कुमार ने भी अपने सुझाव दिए। व्यापारियों ने कहा कि बाजार में कुछ ऐसे स्थान हैं। जहां पर गाड़ियों को पार्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रकिया कल से शुरू

डीएसपी और एसएचओ ने कहा कि उनकी समस्या का हल जरूर निकाला जाएगा। इसके बारे में एसएसओ अनिल कुमार ने एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज से फोन पर डिसकस की एसडीएम ने 2 दिन बाद व्यापारियों के साथ दोबारा बैठक रखने के लिए कहा डीएसपी हेमंत ठाकुर ने व्यापारियों से कहा जहां पर भी गाड़ी पार्किंग होने की जगह है।

उसे चिन्हित किया जाए ताकि पार्किंग समस्या का हल दूसरी बैठक में किया जाए। एसएचओ अनिल कुमार ने बताया की 11 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक नशे के ऊपर अभियान चलाया जा रहा है।

इसलिए उन्होंने सभी व्यापार मंडल से अपील की है कि नशे को खत्म करने में हमारा साथ दे और जो भी आपकी नजर में नशा बेचता हुआ पाया जाता है। उसके बारे में हमें सूचित करें। उनकी यह सूचना गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से ही आने वाली युवा पीढ़ी को बचाया जा सकता है। जिसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से नशे पर नकेल कस रहा है।

संवाददाताः तलविन्दर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।