- Advertisement -spot_img
5.5 C
Shimla
Sunday, March 26, 2023

…लो जी अब यहां भी नाई ने खोल दी दुकान

Must read

एसके शर्मा। बड़सर

लॉकडाउन के चलते बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत घंगोट कलां के गांव में गुरूवार को सुबह हेयर डैसर (नाई) की दुकान खुलने का मामला प्रकाश में आया है। हेयर डैसर द्वारा दुकान खोलकर लॉकडाउन के सरेआम धज्जियां उड़ाई गईं। इस मामले की सूचना पंचायत प्रधान को दी गई तो पंचायत प्रधान ने दुकान को बंद करवाया व भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी। बताते चलें कि पूरे प्रदेश में लॉकडाउन के चलते सैलून, नाई की दुकान, ब्यूटी पार्लर को खोलने पर सरकार द्वारा पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है लेकिन उसके बावजूद भी घंगोट पंचायत के गांव में नाई की दुकान खोली गई। यह दुकान सीसे स्कूल घंगोट व पंचायत घर के पास है। दुकान के मालिक मनीष कुमार ने दुकान को गुरूवार सुबह खोल दिया व काम करना शुरू कर दिया।

जब इसकी सूचना पंचायत के लोगों को लगी तो उन्होंने दुकान पर जाकर उसके बंद करवा दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विगत दिवस बुधवार को भी मनीष कुमार ने अपनी दुकान को खोला था और लोगों ने दुकान को बंद करवाया था लेकिन गुरूवार केा फिर से उसने दुकान को खोल दिया। इसकी सूचना लोगों ने मीडिया को दी, जब इस बारे में हेयर डैसर के मालिक मनीष कुमार से बात की गई तो उसने कहा कि दुकान को साफ सफाई करने के लिए खोला गया था व उसने एक व्यक्ति की कटिंग भी की है। इस मामले की सूचना पंचायत प्रधान को दी तो उसने दुकान को बंद करवा दिया।

वहीं पंचायत प्रधान राज कुमारी ने बताया कि नाई की दुकान खोलने की सूचना मिली थी व उसके बंद करवा दिया है। उन्होंने कहा कि दुकान के मालिक को हिदायत दी गई है कि जब तक सरकार के आदेश दुकान खोलने के नहीं आते हैं तब तक दुकान बंद रहेगी। उधर एसएचओ बड़सर मस्त राम नायक ने बताया कि इस बारे में आपके माध्यम से जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि इस मामले की छानबीन की जाएगी व दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लॉकडाउन में नाई की दुकान खोलने पर प्रतिबंध है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: