BCC अध्यक्ष फतेहपुर ने प्रेस कार्यालय फतेहपुर में की प्रेसवार्ता

BCC President Fatehpur held a press conference at the Press Office Fatehpur
BCC अध्यक्ष फतेहपुर ने प्रेस कार्यालय फतेहपुर में की प्रेसवार्ता

फतेहपुरः ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष फतेहपुर कैप्टन जीत कुमार शर्मा ने शनिवार को प्रेस कार्यालय फतेहपुर में प्रेसवार्ता कर आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत पर कार्यवाही न होने पर चिंता प्रकट की है।

उन्होंने प्रेसवार्ता दौरान बताया कि 9 नबम्बर को एसडीएम फतेहपुर के माध्यम से चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि पंचायत नंगाल के प्रधान द्वारा आचार संहिता दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए जेसीबी लगाकर रास्ता बनवाने का काम किया था।

यह भी पढ़ेंः द्रोणाचार्य कॉलेज में मनाया गया गीता जयंती का पर्व

उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की है कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही अमल में लाई जाए। तो वहीं उक्त मामले को सामने लाने वाले नरेंद्र पठानिया ने कहा कि उन्होंने आचार संहिता दौरान बन रहे रास्ते की समस्या ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को बताई थी।

जिन्होंने इसकी शिकायत भी की हुई है लेकिन पता चला है कि अभी तक कार्यवाही अमल में नही ली गई है। उन्होंने धमकी दी है कि अगर जल्द ही उक्त मामले पर कार्यवाही नहीं की गई तो वह चुनाव परिणाम के बाद खुद इसे डीसी कांगड़ा के समक्ष उठाएंगे। इस मौके पर बीडीसी हरपाल सिंह उर्फ छोटू भी शामिल रहे।

संवाददाताः सुरेन्द्र मिन्हास

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।