जिला परिषद वार्ड जवाली से जोड़ी जाए वहिपठियार पंचायत

चैन गुलेरिया। जवाली
तहसील जवाली विकास खंड नगरोटा सुरियां के अधीनस्थ जिला परिषद वार्ड त्रिलोकपुर का गठन 12 पंचायतों को जोड़ कर हुआ था जिसमें एक वहिपठियार पंचायत भी है जोकि काफी दूरी एवं क्षेत्रफल के हिसाब से एक कोने पर है, जबकि साथ लगती पंचायत कोठीबंडा जिला परिषद वार्ड जवाली के साथ जोड़ी गई है। अत: अब जिला परिषद वार्ड त्रिलोकपुर के अधीनस्थ अबादी के बढऩे से दो नई पंचायतों का गठन होने से त्रिलोकपुर जिला परिषद वार्ड में पंचायतों की संख्या 12 से बढ़ कर 14 हो गई है, जबकि जिला परिषद वार्ड जवाली की कुछ पंचायतों को नगर पंचायत जवाली से जोडऩे के उपरांत जवाली जिला परिषद वार्ड का आकार एवं जनसंख्या कम हुई है। अत: मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए वहिपठियार पंचायत को त्रिलोकपुर जिला परिषद वार्ड से काट कर जिला परिषद वार्ड जवाली से जोडऩे की मांग की जाती है है, ताकि जनहित में विकास की दृष्टि से क्षेत्र एवं जनसंख्या का संतुलन बन सके।

डोल पंचायत समिति सदस्य साधू राम राणा द्वारा वहिपठियार पंचायत को त्रिलोकपुर जिला परिषद वार्ड से काट कर जिला परिषद वार्ड जवाली के सथ जोडऩे की मांग का पुरजोर समर्थन करते हुए वहिपठियार पंचायत प्रधान देश राज, कोठीबंडा पंचायत प्रधान प्रीतम चंद, उपप्रधान अर्जुन सिंह, पंचायत समिति सदस्य कुलदीप सिंह, आंवल पंचायत के प्रधान मेहर सिंह, उपप्रधान गणेश आदि ने कहा कि यदि वहिपठियार पंचायत को त्रिलोकपुर जिला परिषद वार्ड से काट कर जिला परिषद वार्ड जबाली से जोड़ दिया जाए तो जनहित में जनसंख्या एवं क्षेत्रीय संतुलन के साथ साथ विकास कार्यों का फायदा भी वहिपठियार पंचायत को अधिक मिलेगा, क्योंकि वहिपठियार पंचायत के ग्रामीणों की अधिकतर आवाजाही जवाली जिला परिषद वार्ड की पंचायतों के क्षेत्र में रहती है। अत: माननीय आयुक्त कांगड़ा से अनुरोध किया जाता है आगामी पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों की घोषणा से पूर्व वहिपठियार पंचायत को त्रिलोकपुर जिला परिषद वार्ड से काट कर जिला परिषद वार्ड जवाली से जोडऩे की कृपा करें, ताकि वहिपठियार पंचायत को विकास कार्यों में सही हिस्सेदारी मिल सके।