बैजनाथ के संसाल में भालू का आंतक, हमला कर व्यक्ति को किया लहुलुहान

फाइल फोटो

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ

बैजनाथ के संसाल के ऊपरी क्षेत्र में भालू के हमलों से लोग खासा दहशत में हैं। बुधवार सुबह यहां थाथी गांव में भालू ने एक और व्यक्ति पर हमला कर दिया जिसके चलते वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। तीन दिन में भालू का यह दूसरा हमला है। बुधवार सुबह गांव का लुहारू राम समीप के जंगल में गया था कि यहां भालू ने उस पर हमला कर दिया। ‌उसे गंभीर हालत में बैजनाथ हाॅस्पिटल ले जाया गया। तीन दिन पहले भी इसी गांव में भालू के हमले में एक और व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था।

संसाल के पूर्व-प्रधान कुलदीप कुमार ने बताया कि यहां पिछले कुछ समय से लगातार भालू द्वारा हमले किए जा रहे हैं। इस बारे में बार-बार वन विभाग को भी अवगत करवाया गया है। लेकिन यहां इस भालू को कहीं दूर नहीं भगाया गया है। आज फिर एक और व्यक्ति को इस भालू ने गंभीर रूप से घायल कर दिया है। गांव में अब तक भालू के 10 से भी ज़्यादा हमले के मामले सामने आ चुके हैं। पूर्व प्रधान ने बताया कि इससे गांव के लोगों में काफी दहशत है, क्योंकि जिस रास्ते पर यह हमले हो रहे हैं, वहीं से गांव के बच्चे भी पैदल स्कूल जाते हैं। ऐसे में वन विभाग को इस बारे में ज्लद कोई कदम उठाने चाहिए।

बैजनाथ के संसाल गांव का हिस्‍सा जंगल के साथ लगता है। यहां के लोगों का जंगल की ओर आना जाना भी लगा रहता है। ऐसे में भालू कई बार लोगों पर हमला बोल चुका है। लेकिन हैरानी की बात है कि दस हमलों के बाद भी वन विभाग की टीम इसको लेकर हरकत में नहीं आई है। अब लोग घरों से बाहर निकलने से भी कतराने लगे हैं।