हवन-यज्ञ के साथ शरण कॉलेज में नए सत्र का श्रीगणेश

Beginning of new session in Sharan College with Havan-Yagya
हवन-यज्ञ के साथ शरण कॉलेज में नए सत्र का श्रीगणेश

कांगड़ाः- नॉर्दन इंटरनेशनल एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर द्वारा संचालित शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन व स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल घुरकड़ी (कांगड़ा) के प्रांगण में आज नवमी के दिन बीएड के नए सत्र का आगाज प्रबन्धक एचके चाँद सैनी के नेतृत्व में हवन यज्ञ के साथ हुआ।

साथ ही पिछले आठ दिनों से मनाए जा रहे नवरात्रि पर्व के दौरान मां के सभी रूपों की पूजा अर्चना की गई। जिसमें नॉर्दन इंटरनेशनल के प्रबन्धक सहित सभी सदस्यों ने अपनी भागीदारी दी। हवन-यज्ञ में बीएड व डीएलएड के नए प्रशिक्षुओं के साथ पुराने बैच की प्रशिक्षु छात्राओं व स्कूली छात्रों ने भी अपनी भागीदारी दी।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर हुई। साथ ही डीएलएड प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा सरस्वती मां की वंदना की गई। नए सत्र का आगाज हवन यज्ञ के साथ हुआ। हवन-यज्ञ के पश्चात् नए प्रशिक्षुओं के स्वागत में द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

यह खबर पढ़ेंः- PM करेगें करोडों रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

डीएलएड, बीएड की छात्राओं व स्कूली छात्र-छात्राओं ने डांडिया व गरबा का लुत्फ उठाया। डीएलएड प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा रामलीला मंचन हुआ। जिसके माध्यम से छात्राओं ने बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया।

छात्राओं ने राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान व रामायण के अन्य किरदारों की भूमिका अदा की। रामलीला के उपरांत रामलीला की पूरी टीम ने चेयरमेन अंशुल सैनी के साथ रावण दहन किया।

अंत में प्राचार्या डॉ. सुमन शर्मा ने नए प्रशिक्षुओं का कॉलेज पधारने पर भरपूर स्वागत किया तथा सर्वप्रथम उन्हें नवरात्र और विजयदशमी के महत्व के बारे में बताया।

साथ ही उन्होंने बीएड तथा डीएलएड के नए प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए दो वर्षीय कोर्स में होने वाली गतिविधियों से अवगत करवाया।

उन्होंने छात्राओं से अनुशासन में रहकर शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ मास्क पहनने व दो गज दूरी बनाए रखने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने शिक्षक तथा शिक्षा के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
उज्जवल कांगड़ा ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।