जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में डीएवी पब्लिक स्कूल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

Best performance of DAV Public School in District Level Children's Science Congress
जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में डीएवी पब्लिक स्कूल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

जोगिंद्रनगरः जोगिंद्रनगर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा में 21,22 व 23 नवम्बर को 30वें जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया गया। जिसमें 80 विद्यालयों के लगभग 550 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस बाल विज्ञान कांग्रेस में डीएवी पब्लिक स्कूल जोगिंद्रनगर के कक्षा नौवीं के सत्यम ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए गणित ओलंपियाड में अन्य विद्यालयों के वरिष्ठ विद्यार्थियों (कक्षा दसवीं) के बच्चों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए जिला स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ेंः +1 की भूमिका ने ब्लॉक स्तरीय Talent Search Fest(Him Utsav) में हासिल किया प्रथम स्थान

बाल विज्ञान कांग्रेस (जूनियर-14) में युवराज बरवाल व रूहानी पालिया द्वारा रचित “Scientific Project Report” का सर्वश्रेष्ठ गतिविधि के रूप में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। इसके साथ ही कक्षा सातवीं की प्रेक्षा ने भी वैज्ञानिक गतिविधि में सराहनीय प्रदर्शन किया।

पाठशाला के प्रधानाचार्य संजय ठाकुर ने इस उपलब्धि के लिए विजेता विद्यार्थियों, अध्यापक वर्ग व उनके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आगे भी हमारे बच्चे ऐसी वैज्ञानिक गतिविधियों में अतिरंजन के साथ भाग लेंगे व विद्यालय का नाम रोशन करेंगे और वैज्ञानिक कौशल को उत्कर्ष की ओर ले जाएँगे।

उन्होंने कहा कि बच्चों ने अपने मार्गदर्शक अध्यापक वर्ग वीना वर्मा, नेहा गुप्ता, नीरज व राजेश कुमार का सहयोग व कड़ी मेहनत से इस उपलब्धि को प्राप्त किया है।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।