मेरा और सुक्खू का आपसी तालमेल बेहतरः उपमुख्यमंत्री

Better coordination between me and Sukhu: Deputy Chief Minister
मेरा और सुक्खू का आपसी तालमेल बेहतरः उपमुख्यमंत्री

उज्जचल हिमाचल। ऊना
नव निर्वाचित उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी और सुक्खू की जोड़ी हिमाचल प्रदेश में नम्बर वन साबित होगी। प्रदेश के विकास को दोगुनी रफ्तार से आगे बढ़ाया जाएगा। पूर्व कांग्रेस सरकार में मैं जब मंत्री था तब सुखविंदर सुक्खू कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष थे और हमारा आपसी तालमेल बेहतर है।

हम सब मिलकर एकजुटता के साथ प्रदेश के हित में काम करेंगे। यह बात उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कही। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व के मार्गदर्शन में हर गारंटी को पूरा किया जाएगा। प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने जनता के साथ हर गारंटी को पूरा करने का वायदा किया है और हमारा काम है कि हम उनके द्वारा कही गई हर बात का पालन करें। यह सरकार मजबूत है, स्थिर है और 5 साल ठोक बजाकर काम करेगी।

यह खबर पढ़ें: नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री ने किया शिमला में बालिका आश्रम का दौरा

मुकेश ने कहा कि भाजपा शोर कर रही थी कि प्रदेश कांग्रेस मुक्त हो रहा है, कांग्रेस यहां आ नहीं पाएगी, कांग्रेस का नेता कौन है? जनता ने जनादेश से सब बता दिया है। उन्होंने कहा कि देवभूमि ने भाजपा के विजय रथ को रोक दिया है। हिमाचल ने बता दिया है कि मुद्दों की अहमियत क्या है?

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता के जनादेश को सर्वाेपरि रखते हुए हिमाचल प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। अग्निहोत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से हिमाचल के हक को लिया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व को मजबूत किया है और सभी नेताओं ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए हिमाचल प्रदेश में तख्त और ताज बदलने का काम किया है। हम सब मिलकर स्व. वीरभद्र सिंह के सपनों को पूरा करेंगे।

संवाददाताः ब्यूरो ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।