कोविड समर्पित अस्पताल में 24 घंटे मिल रहा बेहतर इलाज व अन्य सुविधाएं

विनय महाजन। नूरपुर

कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान जहां लोग अपनों की मदद करने के बजाए दूरियां बना रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य कर्मी संकट के इस वक्त में भी कोरोना संक्रमित मरीजों व उनके परिवारों की मदद के लिए साथ खड़े हैं। प्रदेश सरकार ने लोअर कांगड़ा के तहत आने वाले नूरपुर, इंदौरा, फतेहपुर तथा ज्वाली उपमंडल के कोरोना संक्रमित मरीजों को घर के नजदीक बेहतर एवम तुरंत उपचार मुहैया करवाने के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल में 50 बिस्तरों का डेडिकेटिड कोविड हॉस्पिटल सेंटर बना कर राहत प्रदान की है। प्रदेश सरकार ने एक सप्ताह के रिकॉर्ड समय के भीतर इस सेंटर में सभी जरूरी के सुविधाओं की व्यवस्था करवा कर 16 मई से कोरोना सक्रमित मरीजों का उपचार शुरू कर दिया है, लेकिन इससे पहले ही इस अस्पताल ने 6 मई से ऐसे मरीजों की जांच का जिम्मा संभाल लिया था।

अब तक इस अस्पताल में 50 कोरोना मरीजों का उपचार किया जा चुका है। डॉक्टर्स द्वारा कुछ मरीजों के स्वास्थ्य को जांचने के बाद उनके स्वास्थ्य की स्थिति के मद्देनजर उन्हें प्रारंभिक उपचार के पश्चात अन्य कोविड सेंटरों में भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई जबकि सामान्य लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने का परामर्श दिया गया, जहां पर आशा वर्कर तथा स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा उनके स्वास्थ्य की नियमित निगरानी करने सहित उन्हें जरूरी दवाइयां मुहैया करवाई जा रही हैं। वर्तमान में इस सेंटर में 10 कोरोना संक्रमित मरीज ईलाज के लिए भर्ती हैं जिनके स्वास्थ्य पर डॉक्टर, नर्सो सहित अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ के सदस्य 24 घण्टे निगरानी रख रहे हैं। अस्पताल में वर्तमान में सभी बिस्तरों पर पाइपलाइन के द्वारा ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई है। कोविड तथा नॉन कोविड वार्ड में आने-जाने वाले मरीजों के लिए अलग-अलग रास्तों व स्टाफ की व्यवस्था की गई है। अस्पताल प्रबंधन के अतिरिक्त प्रशासन भी मरीजों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन तथा अन्य जरूरी दवाइयां उपलब्ध करवाने पर निगरानी रखी रख रहा है।

वर्तमान में अस्पताल में प्रशासन द्वारा 100 ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीजों की बेहतर देखभाल करने सहित तीन समय भोजन, चायपान की व्यवस्था के साथ-साथ फल-फ्रूट की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसके अतिरिक्त वार्ड में तैनात स्टाफ सदस्य घरेलू माहौल उपलब्ध करवाने के लिए लगातार मरीजों से मिलकर उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं।इस बिषय मेसिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ दिलवर सिंह का कहना है कि कोरोनाकाल के दौरान इस अस्पताल में सामान्य ओपीडी को सुचारू रखने के साथ-साथ रोज़ाना कोरोना टेस्ट करने तथा कोविड वैक्सीनेशन का कार्य बिना किसी रुकावट किया जा रहा है। हॉस्पिटल का सारा स्टाफ काम की अधिकता के बावजूद 24 घण्टे पूरी सेवा भावना से मरीजों की सेवा कर रहा है। कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों को समय-समय पर ऑक्सीजन, दवाई व भोजन, जलपान सहित फल-फ्रूट उपलब्ध करवाने का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस समय मरीजों के उपचार के साथ उनके मनोबल को बनाए रखना बहुत जरूरी है। डयूटी पर तैनात स्टाफ द्वारा बेहतर उपचार के अतिरिक्त घर जैसा माहौल मुहैया करवाने के भी प्रयास किये जा रहे हैं ताकि मरीज अपने आप को अपने परिवार से अलग न समझें।