पूर्णाहुति के साथ भागवत कथा का समापन, भंडारे का आयाेजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

बाबा दयालगिरी मंदिर दौलतपुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का हवन एवं पूर्णाहुति के साथ विधिवत समापन हुआ। आज समापन अवसर पर बाबा दयालगिरी मंदिर परिसर पूरी तरह से जनसैलाब का रूप ले चुका था। कंजक पूजन के उपरांत भण्डारे का आयोजन था। इसमें अथाह जनसमूह ने भाग लेकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धा एवं भक्ति के साथ उमड़े जनसैलाब को देखकर व्यवस्था गड़बड़ होने की आशंका होने लगी, लेकिन जैसे मुरली वाले ने सब कुछ संभाल लिया हो।

भंडारे के साथ फल आदि का प्रसाद भी वितरित किया गया। आयोजन समिति के सदस्य सतपाल ने बताया कि सारा आयोजन शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। उन्होंने भागवत कथा के सभी आयोजकों, सेवा में जुटे सेवकों, कथा व सत्संग में भाग लेने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया एवं प्रार्थना की कि वृन्दावन बिहारी सभी भक्तों का कल्याण करें। उक्त जानकारी केसरिया हिन्दू वाहिनी परिवार के जिला कांगड़ा मीडिया प्रभारी संजीव कुमार ने दी है।