भांबला पंचायत की प्रधान और पूर्व उपप्रधान के बीच मारपीट, केस दर्ज

Bhambla Panchayat head and former deputy head fight, case registered
उपप्रधान ने लगाए आरोप, छानबीन में जुटी पुलिस

गोहर : ग्राम पंचायत भांबला की प्रधान सुनीता देवी के द्वारा भांबला पंचायत के पूर्व उपप्रधान पर मारपीट, गाली गलौज और थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। प्रधान ने इस बारे में पुलिस थाना हटली में मामला दर्ज करवाया है। प्रधान का कहना है कि जब वह अपने पंचायत भवन में मौजूद थी तो पूर्व उप प्रधान ने मौके पर पहुंचा, दोनों में किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई। इस पर पूर्व प्रधान के द्वारा पंचायत प्रधान को थप्पड़ जड़ दिए गए।

यह भी पढ़ें : छात्रा ने ट्रॉफी, सर्टिफिकेट एवं 3000 रुपए की राशि जीती

इस मामले को लेकर पूर्व उप प्रधान रतन चंद वर्मा ने कहा कि मैं भांबला पंचायत में सेट्रिग और सीमेंट ढुलाई का ठेकेदार हूं और दोपहर के समय सचिव के पास किसी कार्य से गया था और पंचायत घर में पंचायत प्रधान मौके पर मौजूद थी। मैं सचिव के साथ बात कर रहा था तो पंचायत प्रधान ने मेरे साथ गाली गलौच और अभद्र व्यवहार किया और जब मैंने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो उन्होंने मेरे साथ हाथापाई कर दी। शोर सुनकर पंचायत प्रधान का पति और तीन चार लोग आए और पंचायत घर के दरवाजे बंद करके मुझे आधे घण्टे तक बंधक बनाकर रखा। पुलिस ने मौके पर पहुंकर मुझे बाहर निकाला।

उधर, मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में छानबीन कर रही है। डीएसपी सरकाघाट कुलदीप धीमान ने कहा कि पंचायत प्रधान की शिकायत पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जाएगी।

संवाददाता : नरेश कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।