श्री नंदीकेश्वर धाम चामुंडा मंदिर में भंडारे का आयोजन

नरेश धीमान। योल

श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर में चल रहे चार दिवसीय शिवरात्रि होमात्मक रुद्रात्मक महायज्ञ का विधिवत समापन भंडारे के साथ किया गया। इस भंडारे में आसपास के गांव वालों ने और बाहर से आने वाले हजारों श्रद्धालुओं ने भोले नाथ जी के भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

नंदीकेश्वर महादेव बारीदार सभा के अध्यक्ष पवन गोस्वामी ने चामुंडा मंदिर प्रशासन मंदिर आयुक्त कांगड़ा जिलाधीश माननीय डॉक्टर निपुण जिंदल, एसडीएम धर्मशाला शिल्पी बिकटा, मंदिर अधिकारी अपूर्व शर्मा, मंदिर ट्रस्टी मुनीश मनु सूद, परसराम, जीत राम, हिमांशू अवस्थी, राम कृष्ण, और पूर्व मंदिर ट्रस्टी सुभाष कुमार, चामुंडा मंदिर के समस्त कर्मचारियों समस्त विद्वान पंडितों का और समस्त नंदीकेश्वर महादेव बारीदार सभा के सभी सदस्यों मदन गोस्वामी, कुलदीप गोस्वामी, संजीव गोस्वामी, पंकज गोस्वामी, प्रांशु गोस्वामी, पुरु गोस्वामी, रमेश गोस्वामी, अरु गोस्वामी, शिशु गोस्वामी, नितेश गोस्वामी, गुलशन गोस्वामी, नितिन गोस्वामी, अभी गोस्वामी, आयुष गोस्वामी, अंश गोस्वामी, वंश गोस्वामी, वोबी गोस्वामी, समस्त गोस्वामी परिवार का और सभी श्रद्धालुओं का सभी शिव भक्तों का इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया। मंदिर अधिकारी अपूर्व शर्मा और नंदीकेश्वर महादेव बारीदार सभा के अध्यक्ष पवन गोस्वामी जी ने बताया की चामुण्डा नंदीकेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि महोत्सव हर वर्ष इसी प्रकार बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी।