उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर विधान सभा क्षेत्र की पंचायत हाथी धार के गांव टिक्का नगरोटा के सुप्रसिद्ध बिंदला माता मन्दिर में हर साल की तरह इस साल भी आज भंडारे का आयोजन किया गया। यह मंदिर भारत के सुप्रीम कोर्ट के प्रथम मुुख्य न्यायधीश मेहर चन्द महाजन परिवार की कुल माता हैं। यहां पर इस दिन महाजन समुदाय की मेल भी लगती है। बताया जाता है कि काफी दूर से लोग यहां आकर मां आर्शीवाद व पूजा अर्चना करने के बाद प्रसद ग्रहण करते हैं।
यह जानकारी मन्दिर के पंडित अनिल शास्त्री दारा ने दी है। उन्होंने बताय कि इस मन्दिर की विशेषता यह है कि इस मन्दिर में काफी समय से स्थापित त्रिशूलों की संख्या में कम व अधिक होना है। इसलिए इस मन्दिर को त्रिशूल वाली माता के मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।
यह भी पढ़ेंः विंटर कार्निवाल में लोगों को हो रहे हिमाचल संस्कृति के दर्शन
भंडारे से पहले मन्दिर में हवन पूजा की जाती है। उन्होंने कहा कि इस भडारे का आयोजन लोगों के माध्यम से मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष रमन महाजन व मनोज शर्मा की टीम की शिरकत में किया जाता है। वहीं मंदिर में मां का आर्शीवाद लेने आए हुएउ भक्तों का कहना है कि यह इलाका किसी समय टूरिज्म के नजरिए से छोटा शिमला के नाम से मशहूर था लेकिन आज उजड़ गया है। आखिरकार इसका दोषी कौन है। भक्तों ने यह भी बताया कि यह एक प्रश्न जनता की जुबां पर आज भी चर्चित है।