डलहौजी रामा नाटक क्लब द्वारा भंडारे का आयोजन

Bhandare organized by Dalhousie Rama Natak Club
डलहौजी रामा नाटक क्लब द्वारा भंडारे का आयोजन

बनीखेत : रामा नाटक डलहौजी द्वारा लक्ष्मी नारायण मंदिर के हॉल में भंडारे का आयोजन किया गया। रामा नाटक क्लब के अध्यक्ष तिलक टंडन ने बताया कि हर साल की भांति इस बार भी भंडारे का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। उन्होंने कहा कि डलहौजी की रामलीला 100 वर्षों से भी ज्यादा सालों तक मनाते चले आ रहे हैं। काफी वर्षों से यहां पर जो कलाकार अपना अभिनय निभाते हैं वह काफी तारीफ योग्य हैं। डलहौजी व आसपास के गांव से लोग बड़े शौक से रामलीला और दशहरा का उत्सव मनाते हैं।

यह भी पढे़ं : कुल्लू के ये पांच देवता नदी पार से ही लेते हैं दशहरा उत्सव में भाग

उन्होंने कहा कि रामा नाटक क्लब के सभी सदस्यों ने इस बार भी बहुत मेहनत करके अपना अभिनय दिखाया है। जिसके लिए यह सभी कलाकार बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि दशहरा के बाद हवन अर्चना करके हर साल यह भंडारा लगाया जाता है। जिसमें की राम भक्त बढ़-चढ़कर प्रसाद ग्रहण करते हैं। उन्होंने रामा नाटक के सभी कलाकारों का धन्यवाद किया और साथ में ही डलहौजी की स्थानीय जनता का भी आभार जताया कि उन्होंने रामलीला में आकर पूरा सहयोग दिया है।

संवाददाता : तलविंदर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।