उज्ज्वल हिमाचल। शिमला
एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने हिमाचल प्रदेश में भिंडरावाले का पोस्टर लगाने के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जो लोग भिंडरावाले के पोस्टर लगाकर हिमाचल प्रदेश में आएंगे, उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए। शांडिल्य ने यह बयान शिमला में शनिवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया।
वीरेश शांडिल्य ने कहा कि भिंडरावाले का पोस्टर लगाने के जरिए हिमाचल प्रदेश की शांति को भंग करने की कोशिश की जा रही है। यह एक साजिश का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य प्रदेश में अस्थिरता फैलाना है। उन्होंने इस मुद्दे पर हिमाचल और पंजाब के मुख्यमंत्री से बात करने का भी आश्वासन दिया। शांडिल्य ने मांग की कि हिमाचल विधानसभा में इस मुद्दे पर एक विशेष बैठक बुलाकर यह प्रस्ताव पारित किया जाए कि जो भी व्यक्ति प्रदेश में भिंडरावाले के पोस्टर या झंडे लेकर आएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उसे जेल भेजा जाएगा।