भरमाड़ इलेवन टीम ने जीता मैच

खेल को खेल की भावना से खेले : सुनील

उज्जवल हिमाचल। जवाली

विधानसभा क्षेत्र जवाली के तहत ग्राम पंचायत भरमाड़ के काली मिट्टी मैदान में चल रही काली मिट्टी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया जिसमें पूर्व जिला परिषद सुनील कुमार डिंपल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रीमियर लीग के संयोजक बुग्गा रिहालिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 40 टीमों ने भाग लिया है जिसका रविवार को फाइनल मैच हुआ है।

मुख्यातिथि सुनील कुमार डिंपल ने सर्वप्रथम खिलाड़ियों से परिचय किया तथा इसके बाद मैच का शुभारंभ हुआ। फाइनल मैच जय भवानी टीम रैहन और भरमाड़ इलेवन के बीच हुआ। जय भवानी टीम रैहन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 158 रन बनाए जबकि भरमाड़ इलेवन ने 13 ओवर में 159 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। मुख्यातिथि सुनील कुमार डिंपल ने विजेता भरमाड़ इलेवन टीम को 31हजार रुपए व ट्राफी तथा उपविजेता जय भवानी टीम रैहन को 15हजार रुपए व ट्राफी देकर सम्मानित किया।

मैन आफ दी मैच पृथ्वी सिंह को दिया गया। मुख्यातिथि सुनील कुमार डिंपल ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। आज हमारे प्रदेश के खिलाड़ी छोटे-छोटे मैदानों में खेलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कर अपना नाम रोशन कर रहे है। मुख्यातिथि को संयोजक द्वारा शाल व टोपी सहित स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

संवाददाता : चैन गुलेरिया