छात्राओं ने हिमाचली कांगड़ी प्रस्तुति झमाकड़ा पेश कर बटोरी खूब तालियां

उज्ज्वल हिमाचल। योल

भारती हिमालयन पब्लिक सीनियर सैकेन्डरी स्कूल बढ़ोई ने वार्षिक पारितोषिक कार्यक्रम टंग मेला मैदान में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मशाला नगर निगम की मेयर नीनू शर्मा रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश वन्दना एवं मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके बाद स्कूली छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रस्तुतियां पेश की। स्कूली छात्राओं ने हिमाचली कांगड़ी प्रस्तुती झमाकड़ा पेश कर खूब तालियां बटोरी।

वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक काजल ने मुख्यातिथि के समक्ष वार्षिक रिपोर्ट भी पढ़ी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि ने वर्ष भर पढ़ाई खेलकूद एवं विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल रहे मेधावी छात्रों को पुरुस्कृत किया मुख्यातिथि नीनू शर्मा ने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को अपनी तरफ से 11 हजार की धनराशि देने की भी घोषणा की। इससे पहले मुख्यातिथि एवं विशेष अतिथि सुरेश पप्पी एवं पार्षद अनुराग धीमान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

संवाददाताः नरेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें