मलेंद्र राजन ने 3.56 करोड़ की लागत से बनने वाले अग्निशमन भवन का किया भूमिपूजन

उज्ज्वल हिमाचल। इंदौरा

इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने घंड़रा (पनियाला) में 3.56 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले अग्निशमन केंद्र एवं कार्यालय भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह भवन क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विधायक मलेंद्र राजन ने बताया कि इस अग्निशमन केंद्र के निर्माण से स्थानीय लोगों को आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित सहायता मिल सकेगी।

उन्होंने बताया कि अब तक अग्निशमन केंद्र एक किराए के भवन से संचालित होता था लेकिन अब बहुत जल्द इसके लिए एक स्थायी भवन बन कर तैयार होगा। उन्होंने इस महत्त्वपूर्ण परियोजना को मंजूरी देने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार प्रकट किया और कहा कि राज्य सरकार जनसेवा को प्राथमिकता देते हुए निरंतर विकास कार्यों को अमलीजामा पहना रही है। विधायक ने कहा कि इंदौरा में विकास कार्यों को नई गति मिल रही है।

इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में अनेक विकास कार्य प्रगति पर हैं। चाहे वह सड़क निर्माण हो, पेयजल योजनाएं हों, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो या शिक्षा संस्थानों का सुदृढ़ीकरण,हर क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि वे अपने क्षेत्र को एक विकसित विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि जनसेवा ही उनके राजनीतिक जीवन का उद्देश्य है, और वे हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि हर व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।

संवाददाता: रोशन लाल