भूपेंद्र पटेल बने गुजरात के मुख्यमंत्री

Bhupendra Patel became the Chief Minister of Gujarat
भूपेंद्र पटेल बने गुजरात के मुख्यमंत्री

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुना गया है। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भूपेंद्र पटेल आज राज्यपाल से मिलकर गुजरात में सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। 12 दिंसबर को भूपेंद्र पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ लेंगे।

बता दें कि, शनिवार को नए मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक हुई। यह बैठक भाजपा के प्रदेश मुख्यालय ‘कमलम में हुई। भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, बी एस येदियुरप्पा और अर्जुन मुंडा बैठक में मौजूद रहे।

यह खबर पढ़ें: श्रीरेणुकाजी के ददाहू में 24 वर्षीय नौजवान की रहस्यमयी परिस्थिति में मौत !

नए नेता के चुनाव के लिए बैठक महज औपचारिकता है क्योंकि पार्टी ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि अहमदाबाद जिले में घाटलोढिया विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार 1.92 लाख मतों से जीतने वाले पटेल मुख्यमंत्री बने रहेंगे। पटेल ने पिछले सात सितंबर में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में विजय रूपाणी का स्थान लिया था।

पार्टी ने घोषणा की है कि नयी सरकार का शपथग्रहण 12 दिसंबर को होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे। भाजपा ने 182 सदस्यीय विधानसभा की 156 सीट हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।

भाजपा की गुजरात इकाई के प्रमुख सी आर पाटिल ने पहले घोषणा की थी कि भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री बने रहेंगे और नयी सरकार का शपथग्रहण समारोह सोमवार को गांधीनगर के हेलीपैड ग्राउंड में होगा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।